

ग्वालियर। 12.03.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों व नकबजनों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु थाना बल की टीम को लगाया गया। दिनांक 11.03.2024 को थाना झॉसीरोड़ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झॉसीरोड़ के अप0क्र0- 76/24 धारा 457,380 भादवि चोरी के प्रकरण में लिप्त एक चोर शिवपुरी लिंक रोड़ कैंसर पहाड़िया तिराहा के सामने काली रंग की टीव्हीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल लिये चोरी का माल बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के एक संदिग्ध व्यक्ति काली रंग की टीव्हीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल लिये खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर नयागांव थाना पनिहार ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से थाना झॉसीरोड़ के चोरी के प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की तो उसने दिनांक 24.02.2024 की रात को हरिशंकरपुरम से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये नकबजन से चोरी के माल के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपनी पेंट की जेब से एक बटुआ निकाल कर दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बटुआ को खोलकर देखा तो उसमें 04 सोने की चूड़ी, 01 सोने की चेन मय पेंडल, 28 चॉदी के सिक्के, 01 चांदी कटोरी व चम्मच, 01 चांदी का स्वास्तिक, 02 चॉदी की पायल, 02 चॉदी के बच्चो का चूड़ा, 01 चॉदी का पेंडल, 36 चांदी के बिछिये रखे मिले। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त शातिर नकबजन को थाना झॉसीरोड के अप0क्र0- 76/24 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार कर उसके पास से मिले सोने चॉदी के आभूषण, चोरी के पैसांे से खरीदा गया मोबाइल व टीव्हीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये नकबजन से अन्य चोरी किये अन्य माल मशरूका के संबंध में की गई तो उसने मुथूट फायनेंस में गिरवी रखना बताया जिस पर से उक्त नकबजन की निशादेही पर दिनांक 12.03.2024 को मुथूट फायनेंस बैंक से चोरी का माल मशरूका निकलवाकर 08 नग सोने के कान के आभूषण, 03 सोने की अंगूठी, 01 सोने की नथुनी को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये नकबजन से जिले में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
दिनांक 26.02.2024 को फरियादी नरेन्द्र अग्रवाल निवासी एफ 278 हरीशंकरपुरम् ने थाने में रिपोर्ट देख कराई कि अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिये इन्दौर गया था। इन्दौर से लौटकर अपने घर हरीशकरपुरम् आये तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था, और अलमारी को चेक किया तो उसमे सोने चांदी के आभूषण व करीबन 20,000 रूपये नगदी रखे हुए थे वह स्थान पर नहीं मिले उपरोक्त सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना झॉसीरोड़ में अज्ञात चोर के खिलाफ अप0क्र0- 76/24 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
बरामद माल मशरूका: 04 सोने की चूड़ी, 01 सोने की चेन मय पेंडल, 28 चॉदी के सिक्के, 01 चांदी कटोरी व चम्मच, 01 चांदी का स्वास्तिक, 02 चॉदी की पायल, 02 चॉदी के बच्चो का चूड़ा, 01 चॉदी का पेंडल, 36 चांदी के बिछिये, 08 नग सोने के कान के आभूषण, 03 सोने की अंगूठी, 01 सोने की नथुनी, चोरी के पैसो से खरीदा गया मोबाइल व टीव्हीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये।
सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरी0 हरेन्द्र शर्मा, उनि0 आशीष शर्मा, प्र.आर0 नीरज शर्मा, देवेन्द्र सखवार, आर0 संदीप, कमल, रामकेश, राकेश, श्याम, अरूण यादव, सुनील की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश