विश्व हिंदू परिषद जिला राजगढ़ के जिला मंत्री बने श्री आशीष मेवाडे
एंकर- विश्व हिंदू परिषद कि मध्य भारत प्रांत की बैठक भोपाल में संपन्न हुई जिसमें श्री आशीष को जिला मंत्री बनाया गया! पिछले 3 वर्षों से जिला मंत्री का पद रिक्त था लंबे इंतजार के बाद विहिप राजगढ़ को मिला जिला मंत्री!
जानिए आशीष का विश्व हिंदू परिषद का सफर साल 2016 में एक कार्यकर्ता के रूप में श्री आशीष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़े जब से आशीष संगठन के कई दायित्व पर रहे बता दें कि श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जीरापुर के प्रभारी भी रहे एवं श्री आशीष ने अपने व्यवसाय को छोड़कर 2 महीने श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में अपना समय दान किया एवं सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई , एवं शहर जीरापुर में धार्मिक भावना भड़काने पर एक व्यक्ति पर एफआईआर भी करा चुके हैं श्री आशीष का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना था कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़े एवं श्री आशीष ने कहा कि निस्वार्थ हमेशा संगठन का कार्य करूंगा!
तहसील जीरापुर से चयन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल