लोकेसन कटनी
बड़ी खबर
कटनी रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 3 पर आ रही दरभंगा से उदना की ओर जा रही ट्रेन से यात्री उतरते समय पैर फिसलने से ट्रेन के निचे दब गया जिसके बाद रेलवे के जवान और वेंडरो के द्वारा युवक कों निकाला गया उसके उपरान्त रेलवे चिकित्सा के माध्यम से युवक जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है जो सिंगवाडा दरभंगा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे तत्काल कटनी जिला अस्पताल भेजवा दिया गया रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया की गाड़ी नंबर 09040 जयनगर से उदना की ओर जा रही थी उसी वक्त यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोसिस किया और पैर फिसलने से यात्री गिर गया जिसे कागजी कार्यवाही कर तत्काल रेलवे एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजवा दिया गया यात्रा के दौरान घायल युवक की पत्नी इतनी घबरा गई की ज्यादा जानकरी नहीं मिल पाई खबर लगने तक की जानकरी ?
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग