लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित
26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को होगी मतगणना
28 मार्च को होगी निर्वाचन की अधिसूचना जारी
28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे, 5 अप्रैल को होगी जांच
8 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे
पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी
हरदा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। लोकसभा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों और जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी करते ही आज से ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे।
लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आगामी 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य भी इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जायेगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 26 अप्रैल को होगा तथा मतगणना आगामी 4 जून को सम्पन्न होगी।
मतदाताओं की संख्या
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में कुल 428020 मतदाता है, जिनमें 220974 पुरूष, 207040 महिला तथा 6 अन्य मतदाता शामिल है। जिले की मतदाता सूची में 4290 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता 2164 है। मतदाता सूची अनुसार जिले के मतदाताओं का जेण्डर रेशो (लिंग अनुपात) 937 तथा ईपी रेशो (मतदाता-जनसंख्या अनुपात) 62.16 है। हरदा विधानसभा में कुल 237362 मतदाता है, जिनमें 122479 पुरूष, 114877 महिला तथा 6 अन्य मतदाता शामिल है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 190658 मतदाता है, जिनमें 98495 पुरूष तथा 92163 महिला मतदाता शामिल है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..