*प्रसव के रेफरल मामले में लापरवाही बरतनें पर एएनएम तथा सीएचओ से स्पटीकरण तलब*
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी है, कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है।
बरही के एक प्रकरण में गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान मात्र 1 ही जांच करनें तथा हाईरिस्क श्रेणी में नहीं होने के बाद भी जिम्मेदारियों से बचने हेतु जानबूझकर 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर करने संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के अठया ने उपस्वास्थ्य केन्द्र कुठिया महगवां बरही में पदस्थ एएनएम संतोषी कोल तथा सीएचओ अंजली लकरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए ये स्वतः जिम्मेदार होंगी।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित