*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन व रजत जयंती समारोह का शुभारंभ*
कटनी कटनी । -इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी सेवा केंद्र संचालिका ने बताया सिविल लाइन की स्थापना के 25 वर्ष से अधिक पूर्ण होने के कारण राजयोग की सेवा में संलग्न ईश्वरीय सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भाई बहनों का एक अलौकिक आत्मीय ईश्वरीय सम्मान रजत जयंती समारोह 30 मार्च 2024 शनिवार समय दोपहर 3:00 बजे अमकुही में स्थित सोनालेक पेंट फैक्ट्री में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शुभ कामना देने उद्योगपति सुधीर जैन जी, चंडीगढ़ से पधारे उद्योगपति राधेश्याम जी, इलाहाबाद से पधारे ब्रम्हाकुमारी मनोरमा दीदी जी, संस्था मुख्यालय से पधारे स्वच्छता विभाग के ब्रह्माकुमार जगदीश भाई, ज्ञानसरोवर माउंट आबू से पधारे विजय भाई, श्री ललित यादव पूर्व मंत्री जिला छतरपुर (वर्तमान विधायक) , श्री जगदीश यादव जी प्रदेश अध्यक्ष भोपाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा इत्यादि वक्ता उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम में इलाहाबाद से पधारी राजयोगिनी मनोरमा दीदी का सम्मान एवं अभिनंदन महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम से पहले 28 मार्च को कटनी शहर में भव्य शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे सिविल लाइन ब्रह्माकुमारी सेवा से शुभारंभ होगी जो राम मंदिर गाटरघाट पर समापन होगी। इस कार्यक्रम का मीडिया कवरेज के लिए संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से पीसऑफ माइंड टीवी के द्वारा एवं भारती दीदी चैनल के द्वारा यूट्यूब पर सीधा प्रसारण प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारत के अनेक राज्य एवं शहरों से छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ प्रदेश, आगरा, वृंदावन, सतना इत्यादि स्थानों से कई साधक गण भाग लेंगे। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहेगा।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश