बच्चों की जिद पर होली के दिन जमकर थिरके कलेक्टर श्री प्रसाद
रंगों और उमंगों के उल्लास में बच्चों संग बच्चा बने कलेक्टर
कटनी (26 मार्च) – होली के दिन बाल आसरा गृह के बच्चों और जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केन्द्र झिंझरी के छात्रों ने जिले के कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के साथ जमकर रंग- गुलाल खेला। होली के दिन जब पूरा जिला रंगों से सराबोर था तब कलेक्टर स्वयं अपने आवास में आमंत्रित विशेष बच्चों की ख़ुशी के लिए उनके ही रंग में रंगे नजर आये।
स्वयं कलेक्टर श्री प्रसाद सहित कलेक्टर निवास में होली का पर्व मनाने पहुंचे बच्चे भी रंग बिरंगे दिखें। कभी कलेक्टर बच्चों के साथ बच्चा बन पिचकारी से रंग डाल रहे थे तो कभी बच्चे कलेक्टर पर रंग उडे़लते दिखे।
पिछले साल की तरह इस साल कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों को अपने निवास पर होली मनाने का निमंत्रण दिया था। बच्चे भी पूरे उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ कलेक्टर संग होली खेलते दिखे। बच्चों ने कलेक्टर निवास की होली में रंग खेलने के साथ – साथ मिठाइयां और चाट के स्वाद का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों के साथ रंगोत्सव का जश्न मनाकर कलेक्टर श्री प्रसाद बेहद खुश दिखे।
कलेक्टर ने बच्चों संग किया नृत्य
रंग गुलाल की होली खेलने के बाद कलेक्टर स्वयं बच्चों के संग थिरकते दिखे। कलेक्टर ने बच्चों की खुशियों को दोगुना करने उनके साथ नृत्य किया।
कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान ने किया मंत्र मुग्ध
जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केन्द्र झिंझरी की छात्रा भारती अहिरवार ने अपनी सुरीली आवाज में ………… ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान …… गाकर मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगों से सराबोर महौल भगवान कृष्ण के प्रेम और भक्ति रस में डूब गया।
भोला ने बजाया मुंह से डीजे
जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के ही छात्र भोला कोल ने मुंह से डी.जे की विभिन्न आवाज निकाल कर अपनी प्रतिभा से लोगें के चमत्कृत कर दिया। इस दौरान स्कूल संचालक आर.के रायकवार और शिक्षक घन्श्याम गोल्हानी भी मौजूद रहे।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित