*कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर स्लीमनाबाद में पहुंचा फायर ब्रिगेड वाहन*
*चौबीसों घंटे तैनात और उपलब्ध रहेगा फायर ब्रिगेड वाहन*
कटनी – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर पुलिस थाना स्लीमनाबाद परिसर मे 24 घंटे फायर ब्रिगेड वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। इस वाहन द्वारा जिले के ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद एवं बहोरीबंद के अग्नि दुर्घटना के मामलो पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सकेगा। साथ ही स्लीमनाबाद की सभी तहसीलों से समान और केन्द्रीय स्थिति की वजह से यहां से कम समय पर फायर ब्रिगेड वाहन ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद और बहोरीबंद के गांवों में पहुंचाया जा सकेगा। स्लीमनाबाद पुलिस थाना में फायर बिग्रेड नगर निगम कटनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
ग्रीष्म ऋतु में जंगल, आबादी क्षेत्र एवं खेत खलिहानों सहित अन्य स्थलों में अग्नि दुर्धटना के संभावनाओं के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद ने एहतियातन सावधानी और सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान