कटनी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता खरनी फाटक में मिली 4 ग्राम स्मैक कीमत 40000
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी खिरहनी फाटक के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहार के मध्य नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया जा रहा था जिसमें कार्यवाही के दौरान मुख्य सूचना पर चौकी खिरहनी फाटक क्षेत्र अंतर्गत बैंकटवार्ड में आज दिनांक 02/04/2024 को एक महिला पूजा निषाद पति लब्बू उर्फ गजाधर निषाद उम्र 27 साल निवासी बैंकटवार्ड थाना कोतवाली जिला कटनी के कब्जे से 4 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 40 हजार की जप्त कर अपराध क्रमांक 00/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया है।।
*जिसमें अहम भूमिका* से थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह प्रधान आरक्षक 322 सुधीर मिश्रा प्रधान आरक्षक 125 सुनील सिंह,आरक्षक 579 विवेक मिश्रा,आरक्षक 166 प्रवीण सिंह आरक्षक 103 आशीष सोनी एवं एन आर एस निधि चौरसिया और राजेंद्र चौधरी की रही।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान