एन.एस.यू.आई का 54 वॉ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आज आष्टा कम्युनिटी हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पण किया ।
आष्टा /किरण रांका
एनएसयूआई नेता विजय सोलंकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा 9 अप्रेल 1971 को छात्रों हक एवं उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए
संगठन एन.एस.यु.आई. का गठन किया गया था N.S.U.I. के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की सभी समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं छात्रहितो के उद्देश्यों की लड़ाई निरंतर लड़ रहे हैं
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यशवंत मालवीय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तहत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकर दिया गया ध्वज का प्रथम भाग पश्चिम बंगाल छात्र परिषद तथा दूसरा भाग केरल छात्र संगठन से लिया गया जिसके प्रथम हिस्से में भारतीय तिरंगा और उसके सफेद हिस्से में तीन केसरिया सितारे और दूसरे हिस्सा आसमानी नीले रंग में मसाला है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पटारिया,शंकर सक्सेना, निखिल कुशवाह,सचिन मिठ्ठूपुरा, कृपाल धाशु, रोहित , अंकित, महेश मालवीय, पवन , भारत ढिंगाखेडी, कृष्णपाल, अभिषेक खजुरिया, साजिद खान आदि ,


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश