लोकेशन – मुरैना
मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक कॉलेज में आज से प्रारंभ
15 कक्षों में 10700 कर्मचारियों को 19 अप्रैल तक दिया जायेगा प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 12 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में 19 अप्रैल तक दिया जायेगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कही। पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रतिदिन दो पालियों में पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 और पी-3 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सुबह 920 और द्वितीय पाली में 92
0 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 15 कक्ष प्रशिक्षण के लिये बनाये गये है। जिसमें 60 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शासकीय हाईस्कूल चचिहा के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र जैन ने बताया कि कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद अंतिम प्रशिक्षण विधानसभा आवंटित होने के बाद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12 से 19 अप्रैल तक यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 14 और 17 अप्रैल का अवकाश होने के कारण प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री वीरेन्द्र जैन ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि चुनाव कार्य में हर गतिविधियों पर पेनी नजर होनी चाहिये, जिसमें ईव्हीएम को जोड़ना, व्हीव्हीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट को जोड़ना और डिस्कनेक्ट करना हर कर्मचारी को आना चाहिये। चुनाव के दौरान छोटी-छोटी गलतियां एक बड़ा रूप ले लेती है। इसलिये प्रशिक्षण जो प्राप्त करें, उसे गंभीरता से लें। कहीं अगर समझ में नहीं आता है, तो बार-बार पूछे। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में कहीं कोई गुजाइंश न छोड़े, जिससे चुनाव कार्य बाधित हो सके। प्रशिक्षण का कार्य सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक और परियोजना अधिकारी श्री तिलक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है।
मुरैना से दीपक सिंह की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल