लोकेशन – मुरैना
लोकसभा निर्वाचन के लिये पेड न्यूज और विज्ञापन पर रखी जाये पैनी नजर – डीएफओ
मुरैना 12 अप्रैल, 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये एमसीएमसी का कार्य पिछले 17 मार्च, 2024 से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रारंभ कर दिया है। एमसीएमसी कमेटी के कर्मचारी 8-8 घंटे के मान से 24 घंटे तीन शिफ्टों में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज और विज्ञापनों पर पैनी नजर बनाये हुये है।
एमसीएमसी के नोडल एवं वन मण्डलाधिकारी श्री स्वरूप दीक्षित ने कलेक्ट्रेट स्थित एमसीएमसी कक्ष में सभी कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में सभी को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज या विज्ञापन जारी होता है, तो तत्काल संज्ञान में लिया जाये और उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराई जाये। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी एमसीएमसी में नियम निर्देशों का पालन करते हुये एमसीएमसी के नियमों का अक्षरशः पालन कर चुनाव कार्य को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में मददगार साबित होंगे।
इस दौरान एमसीएमसी की सचिव एवं सहायक नोडल एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री मोनिका माहोर सहित सोशल मीडिया एवं प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कार्य देख रहे सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
दीपक सिंह की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल