लोकेशन- जयपुर शहर लोक सभा क्षेत्र, राजस्थान,
जातिगत आरक्षण एससी एसटी एक्ट में संशोधन कराने और गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए त्रिलोक तिवारी लड़ रहे हैं चुनाव।
– जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रत्याशी बाबा त्रिलोक तिवारी ने मानसरोवर में व्यापारियों से मिलकर चुनाव की चर्चा की और कहा कि हमारा मत समर्थन क्यों और किसके लिए?
तथा सिटी पार्क पर युवा पीढ़ी के
बच्चों से भी मिले और उनको अपने चुनाव संग्राम के प्रमुख रुप से दो उद्देश बताई उन्होंने कहा कि मेरा पहला उद्देश्य जातिगत आरक्षण एससी एसटी एक्ट में संसोधन करवाना। तथा दूसरा उद्देश गौमाता को गौ राष्ट्र माता घोषित करवाना है। त्रिलोक तिवारी ने कहा कि त्रिलोक तिवाड़ी का वादा नहीं काम होगा। आपके जयपुर शहर का चौमुखी विकास होगा। लोगों को समझाएंगे तो उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा त्रिलोक तिवाड़ी को जिताएंगे। जनता ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि हम आपके उद्देश को बाबा जरूर पूरा करेंगे। क्योंकि गौमाता के नाम पर चंदे का व्यापार बंद तभी होगा जब गौमाता, गौराष्ट्र माता घोषित होगी। बाबा ने कहा गरीब जाती देख कर नहीं आती तो आरक्षण जाति देख कर क्यों?
गरीबों को संरक्षण शिक्षा और स्वास्थ फ्री मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी जाति का क्यों ना हो। बाकी अमीरों के लिए यह फ्री की सब सुविधा बंद होनी चाहिए जिससे मेरा देश विश्व गुरु बनने ना कि अपंग व अनपढ़ देश बने। इसलिए आरक्षण में परिवर्तन करवाने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी है।
प्रियंका माली की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र