लोकेशन – अनूपपुर
*11हजार कीमत की अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अमले की कार्यवाही*
अनूपपुर 09 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के मार्गदर्शन मेंं आबकारी अमले द्वारा लोकसभा सामन्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत वृत अनूपपुर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर वार्ड नं. 4 परौराटोला स्थित सूरज शिवहरे के रिहायशी मकान में दबिश दी गई।तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 बोतल रायल स्टेग, 8 पाव रायल स्टेग, 6 पाव ब्लैंडर प्राइड, 7 पाव रायल स्टेग बैरल, 20 पाव बैगपाइपर, 01 पाव सिग्नेचर तथा 3 पाव मैजिक मोमेंट वोदका कुल 8.85 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 11,000/- रुपये हैं।
कार्रवाई के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक शिवप्रकाश पांडे, रितुराज सिंह उपस्थित रहे।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रिर्पोट=निर्मला सिंह ब्यूरो चीफ जिला अनूपपुर एमपी*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल