लोकेशन- गांव -माचाड़ी-
तहसील- रैणी, जिला -(अलवर)-
रैणी के लुहारवाला गांव के पास दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।
(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी माचाड़ी सड़क मार्ग के मध्य लुहारवाला बास के पास दो बाइकों की टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ चिकित्सालय से अलवर रैफर कर दिया गया। चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रैणी निवासी जीतू पुत्र गिरधारी लाल बैरवा बाईक पर सवार होकर रैणी से माचाड़ी की ओर आ रहा था।रास्ते में लुहारवाला बास के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाईकों की भीषण टक्कर होने से जीतू बैरवा व दूसरी बाइक पर सवार रैणी के दानपुर गांव निवासी शिवचरण योगी तथा उसका समधी महुवा के बालाहेडी गांव निवासी छोटे लाल योगी घायल हो गये । तीनो घायलों को एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीतू बैरवा व शिवचरण योगी को राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश