लोकेशन- तहसील राजगढ़-
जिला अलवर, राजस्थान
तहसील राजगढ़ माचाड़ी मार्ग स्थित मां शेरावाली के दो दिवसीय मेले की चैत्र नवरात्रि अष्टमी से हुई शुरुआत।
देवीजी व गायत्री माता मंदिर पर नो दिवसीय नवरात्रों में नो दिनों तक शाम सुबह मेला सा लगा रहता है।लोग नवरात्रों में माता के मंदिर में नो दिनों तक नवरात्रे करते हैं। माता श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करती हैं। एवं माता का भव्य श्रृंगार भी किया जाता है मंदिर रंग बिरंगी विद्युत रोशनियों से सजाया जाता है मंदिर के सेवक ओम प्रकाश लोहिया ने बताया कि मेले का शुभारंभ चैत्र नवरात्रि अष्टमी से शुरू होकर चैत्र नवरात्रि नवमी तक भरता है माता का भव्य श्रृंगार कर श्रृंगार व 9 दिन तक अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है संध्या के समय माता के भजन कीर्तन की स्थानीय कलाकारो द्वारा माता के भजन ,कीर्तन की प्रस्तुति कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मेले मे छोटे दुकानदार बच्चों के खिलौने ,मिट्टी के बर्तन ,गुब्बारे, आइसक्रीम ,चाट ,खोमचे सहित अन्य दुकानें भी लगाई जाती हैं
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल