*बस्तर में मतदान से पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर*,,,,,,
।
न्यूज 24×7इंडिया,
Ripot:_ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य दिनांक 16,04, 2024 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया के माड़ इलाके में पिछले एक घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं। वहीं दो जवान घायल हुए हैं। इसकी पुष्टि कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने की है।एसपी में बताया कि, मुठभेड़ में घायल जवानों को जंगल से निकालने अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।4 दिन बाद है बस्तर में वोटिंग लोकसभा चुनाव के बीच यह मुठभेड़ हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चार दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं।
_ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां