लोकेशन- गांव -माचाड़ी,रैणी,-
तहसील -राजगढ़,- जिला-( अलवर)- राजस्थान।
बाराई माता का तीन दिवसीय मेले की राम नवमी के नवरात्रि से हुई शुरुआत।
(माचाड़ीअलवर):- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में स्थित बाराई माता के मेले का तीन दिवसीय आयोजन राम नवमी के नवरात्रि से शुरू हो जाएगा।पंडित सुरेश शर्मा व पंडित जयप्रकाश शर्मा ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि बाराई माता के स्थान पर भक्तों द्वारा चैत्र व कार्तिक माह में नो दिवसीय नवरात्रे किये जाते है,इन नवरात्रों में नो दिनों तक भक्तो द्वारा माता के दर्शनों के लिए मेला सा लगा रहता है। तथा चैत्र शुक्ल नवमी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक तीन दिवसीय भरा भर मेला भरता है। मेले के शुभारंभ से पहले माता की ध्वजा बैंड बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाती है और बाद में माता के ध्वजा चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जाता है।मेले में दुर-दुर से दुकानदार आकर दुकानें लगाते हैं। माता के दरबार में सुबह से रात्रि तक भजन कीर्तन सत्संग चलता रहता है। अब की बार तीन दिवसीय मेले में दुकानदारों के लिए अच्छी व्यवस्था दुकानों के लिए करवाई गई है। वहीं दूसरी ओर माचाड़ी राजगढ़ मार्ग राजगढ़ में देवी जी व गायत्री माता मंदिर पर नो दिवसीय नवरात्रों में नो दिनों तक साम सुबह मेला सा लगा रहता है।लोग नवरात्रों में माता के मंदिर में नो दिनों तक नवरात्रे करते हैं। माता श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करती हैं। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी राजगढ़ माता के भक्त हरिओम लोहिया व पंडित समरथ लाल द्वारा दी गई ।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश