लोकेशन- तहसील -राजगढ़,-
जिला-( अलवर)- राजस्थान।
तहसील राजगढ़ कस्बे के पटारी की डूगरी स्थित श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज ठाकुर जी महाराज मंदिर मैं हर वर्ष की भांति पाटोतसव के शुभ अवसर
पर आज 17 अप्रैल 2024 को मंदिर प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सुंदरकांड के पाठ हारमोनियम, ढोलक,बाजे, के साथ संपन्न हुए हुए उसके बाद हवन कर श्री सीताराम जी महाराज की आरती कर भजन सत्संग का कार्यक्रम चला महिलाएं भजन सत्संग मैं नाचते गाते हुए श्री सीताराम जी महाराज, श्री हनुमान जी महाराज के भजनों में झूम उठी तत्पश्चात श्री सीताराम जी महाराज के भोजन प्रसादी का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया यह सभी जानकारी मीडिया को श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज के पुजारी समरथ लाल शर्मा गांव
टहटडा द्वारा मीडिया कर्मी प्रदीप शर्मा को दी गई
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र