*सांसद संध्या राय की कार्यप्रणाली से लोग नाराज़, बार-बार कहने के बाद भी नहीं देती ध्यान – चौहान
————————————-
*ग्राम सिंहपुरा में जिम्मेदारों की अंनदेखी के चलते नहीं हो रहा रोड निर्माण,आम रास्ते में दल-दल और जल भराव*
————————————-
*भाजपा की विचारधारा से जुड़े गांव की भाजपा सरकार में अंनदेखी*
————————————
लहार विधानसभा के ग्राम सिंहपुरा में गांव के अंदर का आम रास्ता जल भराव जैसे नाले और गहरे दल-दल में तब्दील हो चुका है गांव में यह हालत कई वर्षों से बने हुए हैं इस रास्ते में गर्मी के मौसम में भी लगभग दो फिट पानी भरा रहता है बरसात में तो यह रास्ता उफनते नाले में तब्दील हो जाता है और लोगों के घरों में पानी भर जाता है ,एक तरफ सरकार गांव- गांव में सड़क, बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कह रही है ओर दुसरी ओर लहार विधानसभा के ग्राम सिंहपुरा गांव के अंन्दर के रास्ते में गड्ढों और जल भराव की समस्या के चलते ग्रामीण पिछले कई वर्षों से परैशानी उठा कर दल-दल में घुसकर निकलने को मजबुर हो रहे हैं गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कोक सिंह चौहान ने बताया की गांव सिंहपुरा में रास्ते में भरे पानी और दल-दल को देखकर अच्छा नहीं लगता रास्ते में भरे गदें पानी दल-दल से गांव में दुर्गन्ध एवं बिमारियां फैल रही है मच्छर पनप रहे हैं गांव के आम रास्ते में दल-दल और गन्दे पानी का भराव का यह दृश्य सभी ग्रामवासियों के लिए शर्मिन्दगी महसुस करने जैसा है रोड निर्माण के विषय पर मेने कई,बार सांसद महोदय संध्या राय जी से निवेदन किया लेकिन हर बार झुठा आश्वासन देकर टाल दिया गया में संध्या राय जी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हूं यदि संध्या राय जी हम सभी ग्रामवासियों के निवेदन की ओर ध्यान देती तो हमारे गांव में सड़क का निर्माण हो गया होता हमारा पुरा गांव आजादी के बाद से आज तक भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुडा है और भाजपा सरकार एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा ही हमारे गांव को शासन की विकास योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है यह ठीक नहीं है जिम्मेदारों के इस अंनदेखी के रैवय का में विरोध करता हूं सांसद महोदय एवं लहार विधायक को शीघ्र हमारे गांव के रास्ते का निरीक्षण करवाकर गांव के अन्दर सड़क निर्माण एवं जल निकासी की व्यवस्था करवाना चाहिए जिससे हम ग्रामवासियों को महिलाओं बुजुर्गो बच्चों को दल-दल बने रास्ते से निकलने की समस्या से निजात मिल सके क्योंकि गहरे दल-दल में और गंदे पानी में घुसकर निकलने से पैर फिसलने के कारण आये दिन बुजुर्ग और बच्चे दल-दल में गिरते रहते हैं।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश