लोकेशन- गांव – माचाड़ी,
जिला-( अलवर)- राजस्थान।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
सर्व समाज जागृति संघ ने किया जयपुर शहर व ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार।
(माचाड़ीअलवर):- सर्व समाज जागृति संघ (रजि) राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा जयपुर शहर लोकसभा से बाबा पंडित त्रिलोक तिवारी साथ मे जयपुर ग्रामीण लोकसभा उम्मीदवार योगी जितेंद्र नाथ के साथ सेशन कोर्ट,कलेक्टरी में सेंकड़ों वकीलों से संपर्क करके मत एवं समर्थन लिया।सर्व समाज जागृति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हमारे तीन मुद्दे हैं।(1) जातिगत आरक्षण में परिवर्तन करें।(2) गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें,(3) सांसदों,विधायकों,व मंत्रियों पर केवल एक पेंशन नियम लागू हो. यह तीन मुद्दे अगर देश हित में लगे तो हमे मत एवं समर्थन दे। इन तीन मुद्दों को लेकर बाबा पंडित त्रिलोक तिवारी अपना प्रचार प्रसार कर जनता से मत व समर्थन मांग रहे हैं। जनता भी इन तीन मुद्दों को लेकर बाबा त्रिलोक तिवारी के साथ पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। और उन्हें पूरा समर्थन दे रही है कह रही है बाबा आप संघर्ष करें हम तुम्हारे साथ है।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र