*सक्ती मे व्यापारी की कार से 11 लाख रुपए जप्त: चेक पॉइंट पर तलाशी के दौरान मिली रकम, FST की टीम ने की कार्यवाही
रिपोर्ट:_ब्यूरो चीफ पहलाद बरेट जिला शक्ति छत्तीसगढ़
19,April 2024
सक्ती जिले मे एफएसटी ने बड़ी कार्यवाही की है। एफएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की कार से 11 लाख रुपए बरामद किए। टीम द्वारा बरामद किए गए रुपयों के संबंध मे कागजात मांगने पर व्यापारी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एफएसटी ने रुपयों को जप्त कर लिया और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम मामले की जांच करेगी।दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी द्वारा जिले के बॉर्डर एरिया मे स्थापित किए गए चेक पॉइंट मे लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार की सुबह चांपा निवासी व्यापारी अनूप अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ जा रहा था। रास्ते मे सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया कलां गांव मे स्थापित एफएसटी चेक पॉइंट पर कार की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग मिला। टीम ने बैग को खोला तो उसमे 11 लाख रुपए मिले। टीम ने व्यापारी से बरामद रुपयों के संबंध मे दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन व्यापारी ने बरामद रुपयों के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसके बाद एफएसटी की टीम ने रुपयों को जप्त कर लिया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..