*सक्ती मे व्यापारी की कार से 11 लाख रुपए जप्त: चेक पॉइंट पर तलाशी के दौरान मिली रकम, FST की टीम ने की कार्यवाही

रिपोर्ट:_ब्यूरो चीफ पहलाद बरेट जिला शक्ति छत्तीसगढ़
19,April 2024
सक्ती जिले मे एफएसटी ने बड़ी कार्यवाही की है। एफएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की कार से 11 लाख रुपए बरामद किए। टीम द्वारा बरामद किए गए रुपयों के संबंध मे कागजात मांगने पर व्यापारी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एफएसटी ने रुपयों को जप्त कर लिया और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम मामले की जांच करेगी।दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी द्वारा जिले के बॉर्डर एरिया मे स्थापित किए गए चेक पॉइंट मे लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार की सुबह चांपा निवासी व्यापारी अनूप अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ जा रहा था। रास्ते मे सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया कलां गांव मे स्थापित एफएसटी चेक पॉइंट पर कार की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग मिला। टीम ने बैग को खोला तो उसमे 11 लाख रुपए मिले। टीम ने व्यापारी से बरामद रुपयों के संबंध मे दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन व्यापारी ने बरामद रुपयों के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसके बाद एफएसटी की टीम ने रुपयों को जप्त कर लिया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां