दो हज़ार के इनामी फरार बदमाश को पकड़ने मिली सफलता माधव नगर पुलिस कों
कटनी अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिहं निरीक्षक थाना प्रभारी थाना माधवनगर, राकेश पटेल उप निरीक्षक एवम् पुलिस स्टॉफ को 2000/_ के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 01/02/24 को फरियादी सुमित समुद्रे पिता सुभाष समुद्रे उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.02.24 के दोपहर करीब 03ः00 बजे फरियादी एवं इसकी पत्नि और बच्चे घर में थे उसी समय राज वंषकार उर्फ धर्मेन्द्र वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गौटिया, छोटू उर्फ जय चौहतवान, डग्गू उर्फ नन्दलाल कोल इसके घर के सामने आये और इसे बाहर बुलाये पुरानी बुराई को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये फरियादी से शराब पीने के लिये 1000/-रूपये मांग रहे थे तब यह पैसा एवं गाली देने से मना किया तो और घर के अन्दर चला गया तब चारो लोग घर के अन्दर जबरन घुसकर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे रूपये न देने पर बम पटकने की धमकी देने लगे उसी समय छोटू उर्फ जय चौहतवान ने अपने पास रखी थैली से एक बम निकालकर घर के अन्दर पटक दिया जिससे घर में रखा सामान छतिग्रस्त हो गया था। वारदात घटना के पश्चात् ही आरोपी जय उर्फ छोटू चौहतवान, छग्गू उर्फ नन्दलाल कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किन्तु धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया घटना को अंजाम देकर घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी किये जाने का हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। तब पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया गिरफ्तारी में सहयोग करने/कराने वाले को द्वारा 2000/-रूपये का ईनाम उद्घोषणा की गई थी। इसी क्रम में मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि आदतन अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार घर के पास देखा गया है सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखते ही गिरफ्तारी से बचने के लिये घर में घुस गया और सुसाईड करने की धमकी देते हुये अपने घर का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया जिसे काफ़ी मान मनौव्वल करते हुए बमुश्किल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
सराहनीय कार्य में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक राकेश पटैल एवं आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक पंकज यादव की विशेष भूमिका रही है।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान