दो हज़ार का फरार इनामी बदमाश को पकड़ने मिली दोहरी सफलता
कटनी एस पी अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अर्थीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिहं निरीक्षक थाना प्रभारी थाना माधवनगर, राकेश पटेल उप निरीक्षक एवम् पुलिस स्टॉफ को 2000/_ के इनामी बदमाश को 24 घण्टे में दूसरी सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 01/02/24 को फरियादी सुमित समुद्रे पिता सुभाष समुद्रे उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.02.24 के दोपहर करीब 03ः00 बजे फरियादी एवं इसकी पत्नि और बच्चे घर में थे उसी समय राज वंषकार उर्फ धर्मेन्द्र वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गौटिया, छोटू उर्फ जय चौहतवान, डग्गू उर्फ नन्दलाल कोल इसके घर के सामने आये और इसे बाहर बुलाये पुरानी बुराई को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये फरियादी से शराब पीने के लिये 1000/-रूपये मांग रहे थे तब यह पैसा एवं गाली देने से मना किया तो और घर के अन्दर चला गया तब चारो लोग घर के अन्दर जबरन घुसकर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे रूपये न देने पर बम पटकने की धमकी देने लगे उसी समय छोटू उर्फ जय चौहतवान ने अपने पास रखी थैली से एक बम निकालकर घर के अन्दर पटक दिया जिससे घर में रखा सामान छतिग्रस्त हो गया था।
वारदात घटना के पश्चात् ही आरोपी जय उर्फ छोटू चौहतवान, छग्गू उर्फ नन्दलाल कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किन्तु धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया घटना को अंजाम देकर घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी किये जाने का हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे।
तब पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया गिरफ्तारी में सहयोग करने/कराने वाले को द्वारा 2000/-रूपये का ईनाम उद्घोषणा की गई थी। 24 घण्टे पूर्व ही आदतन अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया था। आज मुखबिर से पुनः सूचना मिली कि प्रिंस ऊर्फ फोग्गा गोंटिया बरगवां शराब की दुकान के पास देखा गया है। सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसे मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय कार्य में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक राकेश पटैल एवं प्रधान आरक्षक के के तिवारी, आशीस श्रीवास, आरक्षक अनूप सिंह की विशेष भूमिका रही है।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित