रिपोर्टर संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया कटनी
लिटिल स्टार फाउंडेशन कटनी मैं आयोजित की गई थिएटर वर्कशॉप , जिसके डायरेक्टर है फिल्म टीवी थिएटर अभिनेता हिम्मत गोस्वामी
विंग्स सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट कल्चरल समिति कटनी के द्वारा 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला (थिएटर वर्कशॉप) का आयोजन लिटिल स्टार फाउंडेशन हिरवारा कटनी के बच्चो के साथ की जा रही है जिसमे नाटक से जुड़े सभी पक्षों अभिनय ,नृत्य,संगीत,बॉडी मूवमेंट और बॉडी लैंग्वेज, योग, ब्रीथ , थिएटर गेम्स आदि के जरिए बच्चों के ऊपर काम किया जा रहा है।तथा बच्चियों को सिखाया जा रहा है की कैसे उन्हें अभिनय करना है इस कार्यशाला
को विंग्स थिएटर प्रमुख और फिल्म और टी.वी ,थिएटर कलाकार हिम्मत गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा है साथ ही हिम्मत गोस्वामी ने यह भी बताया कि कार्यशाला की समाप्ति पर लिटिल स्टार फाउंशन के बच्चे एक नाटक का भी प्रदर्शन करेंगे जिसकी भी तैयारी की जा रही है जिसका मंचन जल्द ही लिटिल स्टार फाउंडेशन के ऑडिटोरियम आयाम पर की जाएगी।
हिम्मत गोस्वामी ने इस नाट्य कार्यशाला के लिए लिटिल स्टार फाउंडेशन के प्रमुख डॉक्टर समीर चौधरी और स्नेहा चौधरी जी का आभार प्रकट किया है जिनकी वजह से ये कार्यशाला संभव हो पाई।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित