पेट्रोल पम्प कर्मचारी के ऊपर अज्ञायात लोगों ने चलाई गोली गंभीर हालत में मेडिकल रिफर, एक लाख 28 हजार रूपये लेकर हुये फरार – गोसलपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का ताज़ा मामला सामने आया है! एक युवक के ऊपर गोली चला उसके पास रखे1 एक लाख28 हजार रूपये की रकम हमला वार लेकर हुये फरार!
गोसलपुर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाया गया कि बुधवार दिनांक 24/04/2024 को दोपहर 3:25 के दौरान नायरा पेट्रोल पम्प एन एच 30 रामपुर का कर्मचारी सतेन्द्र रजक पिता सील कुमार रजक निवासी मान गाँव (सिमरिया ) पेट्रोल पम्प की कुल राशि 1 लाख 28 हजार रूपये की लगभग बैग में रख कर भारतीय स्टेट बैंक गोसलपुर के लिये जैसे ही नायरा पेट्रोल पम्प से कुछ दूर ही अपनी मोटर साइकिल से निकल धाक लगाए हुये हमला वार अज्ञात युवकों ने उसके सीने में फायर किया और सतेन्द्र जमीन पड़ जा गिर! घटना को अंजाम देकर युवक वहा से पैसों से भरा बेग लेकर फरार हो गये! इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगीं तत्काल घटना स्थल पर थाना प्रभारी सहित स्टाप घटना स्थल मोके पर पहुँच कर तड़पते हुये युवक को अस्पताल भिजवाया और घटित हुई घटना की जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियो को अवगत कराते हुये घटित घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है!
थाना प्रभारी गोसलपुर – राजेंद्र मसकोले
जिला ब्यूरो अमित परौहा
जबलपुर!
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र