पेट्रोल पम्प कर्मचारी के ऊपर अज्ञायात लोगों ने चलाई गोली गंभीर हालत में मेडिकल रिफर, एक लाख 28 हजार रूपये लेकर हुये फरार – गोसलपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का ताज़ा मामला सामने आया है! एक युवक के ऊपर गोली चला उसके पास रखे1 एक लाख28 हजार रूपये की रकम हमला वार लेकर हुये फरार!
गोसलपुर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाया गया कि बुधवार दिनांक 24/04/2024 को दोपहर 3:25 के दौरान नायरा पेट्रोल पम्प एन एच 30 रामपुर का कर्मचारी सतेन्द्र रजक पिता सील कुमार रजक निवासी मान गाँव (सिमरिया ) पेट्रोल पम्प की कुल राशि 1 लाख 28 हजार रूपये की लगभग बैग में रख कर भारतीय स्टेट बैंक गोसलपुर के लिये जैसे ही नायरा पेट्रोल पम्प से कुछ दूर ही अपनी मोटर साइकिल से निकल धाक लगाए हुये हमला वार अज्ञात युवकों ने उसके सीने में फायर किया और सतेन्द्र जमीन पड़ जा गिर! घटना को अंजाम देकर युवक वहा से पैसों से भरा बेग लेकर फरार हो गये! इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगीं तत्काल घटना स्थल पर थाना प्रभारी सहित स्टाप घटना स्थल मोके पर पहुँच कर तड़पते हुये युवक को अस्पताल भिजवाया और घटित हुई घटना की जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियो को अवगत कराते हुये घटित घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है!
थाना प्रभारी गोसलपुर – राजेंद्र मसकोले
जिला ब्यूरो अमित परौहा
जबलपुर!
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो