लोकेशन- तहसील राजगढ़
राष्ट्रीय जन सेवा टीम ने लगाए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदें
महात्मा गाँधी गॉवर्मेँट स्कूल अनावड़ा की प्रिंसिपल उमा शर्मा व नारी सक्ति सीमा सेहरा जी ने बताया की जनहित के काम करने वाली उपखंड छेत्र राजगढ़ की राष्ट्रीय जन सेवा टीम द्वारा अनेकों जगह व महात्मा गाँधी गॉवर्मेँट स्कूल अनावड़ा, व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंन्दपुरा, स्कूलों मे बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए पानी के परिंदे व छायादार पेड़ लगाये गये जिसमें उपस्थित टीम सदस्य अनावड़ा प्रिंसिपल उमा मेम,इंन्दपुरा प्रिंसिपल सीताराम शर्मा,नारी सक्ती सीमा सेहरा मेम,अर्चना मीना, सुमन चौधरी,नेहा साहू,मोनिका मीना,सुनीता मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट श्री नरेन्द्र मीना, रमेश गुरूजी,ललित फिरोजपुर,हजारी मास्टर,राजेंद्र कांकरवाल,सुरेंद्र सेकेटरी,नेमी नीमला,हीरालाल इंन्दपुरा,जिनका स्कूल स्टॉफ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश