लोकेशन तहसील राजगढ़-
भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न निजी गार्डन में हुआ।
तहसील राजगढ़- गांव –
-(माचाड़ीअलवर):- भारत विकास परिषद् शाखा राजगढ़ के नववर्ष 2024-25 के लिए नयी कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण करने के लिए अध्यक्ष श्रीमती पदमा गोयल,सचिव श्रीमती रश्मि विजय,वित सचिव श्रीमती संगीता विजय,महिला प्रमुख श्रीमती प्रीति गर्ग एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने दायित्व ग्रहण किया।
शाखा सचिव रश्मि विजय व राजेश शर्मा ठेकेदार ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि मुख्य वक्ता अशोक मित्तल,मुख्य अतिथि रीजन संरक्षण डाक्टर के के गुप्ता, दायित्व ग्रहण अधिकारी प्रांतीय उ पू महामंत्री श्री आर एस त्यागी रहे। मंचासीन डा के एम गुप्ता प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ने आभार व्यक्त किया।राजेश शर्मा जिला समन्वयक ने अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया।कार्यक्रम को संचालित गजेन्द्र विजय ने किया।
श्रीमती पदमा गोयल अध्यक्ष ने कहा की मै और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी नियमों तथा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा,लग्न तथा अनुशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए परिषद का गौरव बढ़ाने का प्रयास करेगी। साथ ही 05 नये सदस्यों शिवचरण शर्मा,ऋषि गोपालिया, श्रीमती प्रीति शर्मा,सुनीता शर्मा,मीतू सिंह आर्य ने भी भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण की। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष लोकेश रावत ने सभी सम्मानित कार्यकारिणी व सदस्यो को और पत्रकारो को भी सम्मानित किया। मोमेंटो प्रदान किये। दीपक विजय ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समारोह के संयोजक जिनेन्द्र जैन दायित्व ग्रहण समारोह की तैयारी में साथियों के साथ जुटे हुए थे।राम रतन तांबी,जिनेन्द्र जैन, लोकेश रावत,पारस सर्राफ,दिनेश सैन,राजीव जैन,नरेन्द्र शर्मा,प्रदीप शर्मा हिंगवाले,रघुनंदन शर्मा,मनीष गुप्ता,पारस सरार्फ,दीपक विजय, गिरार्ज हरनेर,रमाकांत विजय, रघुनंदन शर्मा,पूर्णिमा सैन,डा श्रुति विजय,सूर्य प्रकाश,आलोक गुप्ता, अशोक विजय,सारिका जैन,सीमा शर्मा,व सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश