कटनी से बड़ी खबर
खैरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर चलती कार में लगी आग कार चालक और अन्य सुरक्षित
कटनी ओवर ब्रिज के ऊपर i20 कार में अचानक आग लग जाने से ब्रिज के ऊपर चल रहे राहगीरों में अफरा तफरी मच गई राहगीरों में से कुछ लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन लगाया जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर जल रही कार में पानी डालकर बुझाया गया जिसके बाद ब्रिज में लगे जाम पर पुलिस द्वारा जाम को खुलवाया गया कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई थी आग लगी कार मैं अब काबू पा लिया गया क्षेत्र में बड़ी घटना होने से प्रशासन द्वारा उसमें काबू पाया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान