रेड लाईट जम्प की तो होगी कार्यवाही – कुठला पुलिस
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसमें कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 02 मई 2024 को थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत पन्ना तिराहा के पास सघन वाहन चैकिंग की जाकर यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर 33 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 14100/- समंस शुल्क प्राप्त किया गया ।
विशेष भूमिकाः- पुलिस अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला, प्रधान आरक्षक विद्यानंद मिश्रा, सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, आरक्षक मनोज सिंह राजपूत द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ 24×7 इण्डिया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान