लोकेशन – बिलासपुर
*कलेक्टर के निर्देशन में त्वरित रूप से सड़क ऊपर लटकते बिजली के तार को पोल लगाकर किया गया ऊपर*
सक्ती,* 02 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज विद्युत विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्य करते हुए सड़क ऊपर लटकते बिजली के तार को पोल लगाकर ऊपर किया गया। कलेक्टर श्री तोपनो को ग्राम भगोड़ीह में आंगनबाड़ी केंद्र के पास मेन रोड में विद्युत तार के कम ऊंचाई पर लटकने की बात संज्ञान में आते ही उन्होंने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके तहत विद्युत विभाग के मैदानी अमले द्वारा तत्काल उक्त स्थल पर पहुंचकर बिजली का खंभा लगाकर तार की ऊंचाई को ऊपर किया गया। जिससे अब ग्रामवासियों और सड़क मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को सुविधा होगी।
रिपोर्ट : केदारनाथ संभाग हेड बिलासपुर*
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..