लोकेशन – मुरैना
मुरैना : आज जिला मुरैना में बहुजन समाज पार्टी द्वारा किया गया महिला भ्रमण ।
जिला मुरैना में आज बहुजन समाज पार्टी से सिमरन एवम समस्त महिला मंडल के द्वारा मुरैना बाजार में किया गया भ्रमण जिसमे कई महिलाओं का समूह उनके साथ सामिल हो कर घूम रही है तथा अपने प्रचार प्रसार को बड़ावा दे रहीं है। आज मुरैना के अंतर्गत जीन एवं गंज में अधिक संख्या में महिलाओं द्वारा बहुजन समाज पार्टी के प्रचार में भाग लेती दिखी एवम सभी ने साथ मिलकर पार्टी को जीतने का संकल्प ही ले लिया है। तथा लोगों के प्रति हमेशा बाफादार होने का अस्वासवान दिया ।
मुरैना से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें