लोकेशन – तहसील -राजगढ़
राजगढ़ मेरा गौरव पुस्तक का किया विमोचन।
तेहतर वर्षीय कला प्रेमी की पुस्तक,*मेरा गौरव का हुआ विमोचन*।
:-मन में कुछ करने की ललक एवं दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने में उम्र भी बाधक नहीं होती। कला प्रेमी एवं समाजसेवी एडवोकेट सुरेंद्र माथुर किट्टू ने तेहतर वर्ष की आयु में राजगढ़ मेरा गौरव पुस्तक का लेखन कर अनुकरणीय मिसाल कायम की। माथुर की ओर से लिखित पुस्तक राजगढ़ मेरा गौरव का बुधवार को तुषार गार्डन में अपर जिला सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ। न्यायिक अधिकारियों के साथ राजगढ़ एवं रैणी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन की और से आयोजित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजगढ़ मेरा गौरव पुस्तक क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वरदान दायक साबित होगी इस कार्यक्रम में एसीजेएम नवीन झरवाल,शांतनु सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षित शर्मा, अन्य न्यायाधीशों के अलावा उपखंड अधिकारी सुश्री सीमा खेतान,रैणी उपखंड़ अधिकारी नवनीत कुमार एवं बार के सदस्य एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, हजारी लाल मीणा,मोहनलाल जैमन, सीताराम वशिष्ठ,एवं अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। पुस्तक के लेखक सुरेंद्र माथुर किट्टू ने कहा की जो देखा सुना एवं समझा के आधार पर पुस्तक में उपयोगी तथ्यों का संकलन है। पुस्तक की सफलता के पीछे वीरेंद्र शर्मा,सतीश मित्तल, संजय सैनी, कैलाश भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों का अविश्वरणीय योगदान रहा। इस अवसर पर खेम सिंह आर्य,अध्यक्ष बार अशोक शर्मा, बृजवासी गौ रक्षक सेना जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा,नरेंद्र गुप्ता, सूरजभान सिंह नरूका, सिटी शर्मा एवं आस-पास के गणमान्यजन मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के प्रदीप भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र तिवारी ने किया।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें