लोकेशन- तहसील राजगढ़-
एनसीबी एक्सटेंशन ब्लॉक नंबर01K में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग।
तहसील राजगढ़- गांव-
(माचाड़ीअलवर):- अलवर एनईबी एक्सटेंशन ब्लॉक नंबर एक K में 30 से 40 मकानों में पानी नहीं आ रहा है । जिसकी शिकायत बार-बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इसकी शिकायत प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम पर भी लिखवाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। जिस टंकी से पानी सप्लाई होता है उस टंकी का एरिया काफी बड़ा है। जिसके कारण ब्लॉक नंबर एक K दूर होने के कारण वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता। जलदाय विभाग ने बीच में इतने बड़े एरिया को दो भागों में बांटा हुआ है । पानी एक दिन छोड़कर एक दिन आता है ।जब से जलदाय विभाग के कर्मचारी इन सभी ब्लॉकों में एक साथ पानी खोलने लगे हैं। तब से इन घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है।पंप चालक किसी भी तरीके से ध्यान नहीं देता किसके घर पानी आ रहा है किसके घर नहीं आ रहा, उसे कोई लेना देना नहीं। जलदाय विभाग के अधिकारियों से निवेदन है।कि पहले की तरह दो भागों में जल सप्लाई का वितरण किया जाए तो पूरी समस्या का समाधान हो सकता है। जिससे हर घर को पानी मिलेगा। इससे कालोनी वासियों को पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। जलदाय विभाग को लाईट कटोती आधे घण्टे की जगह एक घण्टे की जाये जिससे आम आदमी को पानी मिल सके। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को व्हाट्सएप द्वारा यह जानकारी चंद्र मोहन गुप्ता द्वारा दी गई
तहसील रायगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र