लोकेशन – जमाहर ( ग्वालियर )
गुमशुदा की तलाश
घर से गुमशुदा हुआ लड़का घर वाले हो रहे परेशान ।
सुचनाकर्ता श्रीमती आशा बाई पत्नी स्व श्री महेश श्रीवास उम्र 35 साल निवासी ग्राम जमाहर ने सूचना दी की दिनांक 29/04/24 को रात करीबन 1 बजे की बात है। मेरा लड़का पवन श्रीवास पुत्र से श्री महेश श्रीवास उम्र 24 साल निवासी सदर शाम को सो गया रात कुछ देर बाद देखने पर लड़का खाट पर नही दिखा तब उन्होंने अपने आस पास पड़ोस मे देखा था लोगों से पूछ तछ की तो किसी को नही पता चला। सुबह होने पर अपने रिश्तेदारी में कॉल कर के पता किया तब भी कुछ पता नही चला । बिना बताए ही लड़का घर से निकल गया था । पवन का हुलिया बताया उन्होंने रंग गेंहुआ , बदन गोरा , कद करीब 05 फूट , सिर के बल काले , शर्ट आशामानी रंग की व जिंस का पेंट नीले रंग का पहने है । और नंगे पैर है
पता बताने वाले को ईनाम दिया जायेगा ।
संपर्क सूत्र –
9111271884
8965911760
नाम – पवन श्रीवास
पिता जी – स्व श्री महेश श्रीवास
ग्वालियर से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो