जल्द हो महाविधालय भवन का निर्माण विधार्थी परिषद की छात्रों ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
कटनी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्लीमनाबाद इकाई के छात्राओ ने गत दिवस महाविधायलय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है जिसमे छात्रों द्वारा बताया गया है कि महाविधायलय का नवीन भवन का निर्माण चल रहा है लेकिन बहुत समय लग रहा है और बर्तमान में जिस भवन में महाविधायलय लग रहा है उस भवन की स्थिति बहुत जर्जर बनी हुई है कभी न कभी कोई घटना घट सकती है एवं कमरो की संख्या भी छात्रों के हिसाब से बहुत कम है जिसके कारण छत्राओं की पढाई प्रभावित हो रही है इन सब विषयो पर प्राचार्य को ध्यान आकृष्ठ कराया गया है व जल्दी ही नवीन भवन का निर्माण कार्य पूरा हो इसके लिए ज्ञापन दिया गयाl
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान