कटनी के माधव नगर थाने में जन संवाद के बाद एक प्रेमी युगल महिला शिकायत लेकर पहुंची थाने घर वाले नहीं कर रहे हैं शादी दोनों पक्ष के परिवार जनों को थाने बुलाकर सुना गया और दोनों ही
परिवारों को समझाइए देते हुए शादी के लिए प्रोत्साहित कर शादी के लिए राजी कराया जिसमें थाना प्रभारी एवं महिला उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह का भी अहम रोल है माधव नगर थाना प्रभारी के जनसंवाद से गाँव और मुहल्ले में लोगो के बीच में शांति और खुशी की लहर दिखाई दी की थाना प्रभारी ऐसे है जो खुद चलकर जनता के बीच समस्या कों सुनने और पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों के बीच हमेसा होना चाहिए
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान