चाणक्य ब्राह्मण महासभा ने तीसरे पहर की संध्या आरती कर परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया
कटनी में बड़े धूम धाम से चाणक्य ब्राह्मण महासभा ने सुबह से पूजा अर्चना कर सुबह दोपहर और तीसरे पहर की आरती संध्या समय सभी ब्राह्मणों द्वारा एकत्रित होकर संध्या आरती करते हुए पंडित जी द्वारा श्लोक का उच्चारण करते हुए बड़े धूम धाम से भगवान् परशुराम जी की आरती कर सभी भक्तो कों प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में बरिष्ठ ब्राह्मण सदस्यों की इस प्रकार उपस्थिति रही
भूप नारायण मिश्रा ,पंडित रमाकांत दीक्षित, राजेश तिवारी, अनुज खमरिया , एडवोकेट संजय चतुर्वेदी , अजय चतुर्वेदी , राकेश पांडे, विवेक शर्मा, राजीव दीक्षित,संजय स्वामी, उमाकांत दीक्षित, चंद्र नारायण मिश्रा, यज्ञ दत्त मिश्रा, रामकिशोर शर्मा, युवराज दीक्षित, मंटू मिश्रा, भगवान दीनत्रिपाठी, गीता बाजपेई, आशा दिक्षित, शशि शुक्ला, रत्नांशु दीक्षित, शालिनी तिवारी, संगीता दीक्षित, शोभना ख़मपरिया, ज्योति विनय, रागिनी चतुर्वेदी,दीक्षित अभिजीत पांडे, संदीप शर्मा समस्त ब्राह्मण समाज मौजूद रहा
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान