मामले का संक्षिप्त सच्ची भी पुराने इस प्रकार से है कि प्रार्थी जगदीश प्रसाद पिता सुंदरलाल खटीक उम्र 58 साल निवासी स्टेशन सलैया ने चौकी सलैया थाना चिट्ठी में दिनांक 6-5-24 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहू कंचन खटीक कहीं गुम हो गई है सूचना मिलते ही सलैया चौकी थाना री थी द्वारा गुमसुदी की क्रमांक 24 बात 24 दर्ज कर जांच में लिया गया जांच के दौरान गुमशुदा कंचन के पता राशि के प्रयास आपरेशन मुस्कान के तहत किए गए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दिशा निर्देश में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में तथा डीएसपी हेडक्वार्टर उमरा सिंह तथा थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में उक्त गुमशुदा की पता तलाश का जुम्मा चौकी प्रभारी सलैया विजेंद्र तिवारी को दिया गया विजेंद्र तिवारी द्वारा सुचना संकलन कर अपने गुप्त चर के माध्यम से उक्त कंचन खटीक को मऊगंज जिला थाना लौर में परिजनों की उपस्थिति में दस्तयाब कर गुमशुदा कंचन को परिजनों को सोपा गया उक्त कार्य में थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी ऐ एस आई विजेंद्र तिवारी आरक्षक रंजन तथा अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान