अधिवक्ता परिषद जिला कटनी के सदस्य एवम नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री संजय चतुर्वेदी जी का सेंट्रल पब्लिक नोटरी पद पर हुआ चयन
न्यूज़ 24×7 इंडिया कटनी। कटनी जिले के वरिष्ठ एवंम प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवंम समाज सेवी श्री एड. संजय चर्तुवेदी जी का सेंट्रल पब्लिक नोटरी पद पर चयन किया गया हम आपको बता दे एड. संजय चतुर्वेदी जी समाज सेवी भी है ये छोटे बड़े सभी चाहे वे धार्मिक कार्य हो या समाज सेवी कार्य ये बड़ चड़ की हिस्सा लेते है,सेन्ट्रल पब्लिक नोटरी पद पर चयन होने के बाद परिवार एवंम मित्र गड़ सभी ने इनको बधाईयां दी। एवं पुष्प
गुछ से इनका स्वागत किया।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान