दिनांक 16-5-2024
रिपोर्टर प्रियंका माली
मोबाइल नंबर 6376835017
vki आई रोड नंबर 17
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया निरीक्षण
– केन्द्रीय कारागृह, महिला जेल एवं जिला संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण
– बंदियों से किया संवाद, निःशुल्क विधिक सहायता की दी जानकारी



जयपुर, 16 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने गुरुवार को केंद्रीय कारागृह, महिला जेल एवं जिला संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों के लिए कारागृह प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही आवास एवं साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कारागृह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर-प्रथम के सचिव श्री राजेन्द्र बंशीवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव श्रीमती पल्लवी शर्मा द्वारा केन्द्रीय कारागृह में निरुद्ध बंदियों से संवाद भी किया गया तथा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान पात्र बंदियों को विधिक सहायता हेतु आवेदन भरवाये गये।
महिला जेल के निरीक्षण के दौरान सचिव ने महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकार एवं विधिक सहायता के बारे में जागरुक किया। इस दौरान सचिव ने जिला संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किशोरों को प्रदान की जा रही तमाम सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो