🚑सड़क हादसा🚑
कटनी कि ओर से तेज रफ्तार आ रहे पीकअप कि चपेट में आने से बड़े भाई कि मौत छोटा भाई गिन रहा जीवन कि अंतिम सांसे बरही थाना क्षेत्र के बहिर्घटा मोड़ कि घटना
बरही थाना क्षेत्र के बहिर्घटा मोड़ में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक कि मौके पर म्रत्यु हो गई वही दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसको आनन फानन में 108 कि मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जानकारी के मुताबिक बहिर्घटा निवासी रमेश पटैल पिता सुरेश पटैल कि मौके पर म्रत्यु हो गई वही म्रतक का छोटा भाई सोनू पटैल गम्भीर रूप से घायल है इसके अलावा बताया जा रहा है कि म्रतक का छोटा भाई काम करके बाहर से आया था बड़ा भाई छोटे भाई को लेकर घर जा रहा इसी दौरान यह घटना घटित हो गई और दोनों युवक घर नही पहुंच पाए एक कि मृत्यु हो गई और दूसरा भाई गम्भीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल पहुंच गया बहरहाल मौके पर पहुंची बरही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा है
✍🏻सुजीत परोहा रिपोर्टर बरही✍🏻
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान