कार्यालय :- एड. मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद /पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी
खदान अनुमति के विरुद्ध पोस्ट कार्ड अभियान कल से शुरू होगा:एड. मौसूफ बिट्टू
कटनी, माधव नगर रियाज क्षेत्र जागृति पार्क के ठीक बाजू से एवं अनेकों कॉलोनी के बाजू से प्राप्त जानकारी अनुसार खदान शुरू करने की तैयारी की जा रही है और इस संबंध में लगभग हर विभाग से अनुमति प्राप्त कर खदान माफियाओं द्वारा जल्द कार्य शुरू किया जाएगा ऐसा समाचार पत्रों के माध्यम से सुनने और जानने में आ रहा है जिस पर तत्काल तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा पूर्व में ही गंभीर चेतावनी दे दी गई है और स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया है कि यदि खदान शुरू की जाती है तो जबरदस्त उग्र आंदोलन किया जाएगा जिस तारतम्य में कल से वरिष्ठ पार्षद बिट्टू द्वारा पोस्टकार्ड अभियान के तहत 1000 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों से कल संपर्क कर पोस्टकार्ड लिखाया जाएगा और भेजा जाएगा कल जागृति पार्क से शुरुआत कर पार्क में लोगों से मिलकर खदान माफियाओ द्वारा की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी जाएगी और पोस्टकार्ड अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.
भवदीय
🙏🔥🙏
एड. मौसूफ बिट्टू
पार्षद/पूर्व नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिक निगम कटनी
9827273786
रिपोर्टर संदीप शर्मा ब्यूरो चीफ कटनी न्यूज़ 24×7 इंडिया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान