आज से माधव नगर स्थित बंद खदान प्रक्रिया के चालू कराए जाने के विरोध में पोस्टकार्ड लिखो महाअभियान आज जागृति पार्क से शुरू किया गया, हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखने और भेजने का लक्ष्य रखा गया है एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा बयान जारी कर व्यक्त किया गया कि प्रशासन इस पर भी यदि नहीं चेता तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा और जल्द 5000 काले झंडे लगाए जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान