युवा शक्ति संगठन के युवाओं के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की की गई मदद जब से आई बाढ़ तब से लगे हैं सहयोग करने
पोरसा,,,,,,,युवाशक्ति_संगठन के #युवासेवक ग्राम भूप का पुरा, गाँव मे पहुंचे एवं युवासेवकों द्वारा बाढ़ से पीड़ित परिवारों के मासूम नन्हे-मुंन्हे बच्चों को खाद्दय साम्रगी वह बिस्कुट,टाफी,वितरित की। एवं उनके बीच कुछ समय रहकर महसूस किया कि उनको कैसा आघात पहुंचा है इस आपदा से। एवं में सभी युवासेवक ने बरसात में भीगते हुए भी सभी गाँव मे पहुँच कर सेवा की,
आपके पास यदि #घर होते हुए भी #आप_बेघर होकर रहने को मजबूर हो तो इससे बड़ा दुख इस दुनियाँ में आपके लिए कुछ भी नही हो सकता है। ऐसा ही कुछ हाल, हाल ही के दिनों में नदियों में पानी के बड़े हुए #जलस्तर से हुआ है। #चम्बल अंचल के कुछ गाँव इस आपदा से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं, जिससे गाँव के जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। ऐसा ही एक गाँव है #भूप__का_पुरा जिसमे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, नदी में बडे जलस्तर से पूरा गाँव पानी के बीचों बीच आ गया है, जिससे गाँव वालों ने समय रहते गाँव को खाली कर पशुओं सहित गाँव से बाहर तंबू लगाकर रहना मुनासिफ समझा। प्रकृति के आगे बेबस गाँव वाले इस आपदा के टलने की आश में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
गोविंद जी का एवम प्रिंस सिंह तोमर की सरहानीय भूमिका रही,,, जिसमें पं. आशीष हरीओम शर्मा ,गोविंद उपाध्याय, प्रिंस सिंह तोमर, शिवांशु परमार,अभिषेक जैन,देव शर्मा ,पं. आशीष हरीओम शर्मा, आदि के द्वारा गांव-गांव, घर-घर, पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, जो मानवता के नाते बेहद जरूरी है, हिंदू होने का परिचय स्पष्ट दिख रहा है,,,,,,
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch