ब्रेकिंग समाचार
रिपोर्टर प्रियंका माली
मोबाइल नंबर 6376835017
Vki रोड नंबर 17 जयपुर
संध्या में होगी 1100 दीपकों से महा आरती, भजन, संकीर्तन
नृसिंह लीला साकार होगी
56 भोग किए भगवान को अर्पित
नवज्योति,जयपुर | पुरानी बस्ती स्थिति श्री बंसी वाले बाबा की बगीची में भगवान नृसिंह जन्मोत्सव (पाटोत्सव) पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास महाराज की मौजूदगी में बुधवार को बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया | प्रातः पूर्व परंपरा अनुसार शास्त्रोक्त विधि से विभिन्न औषधि युक्त जल, 500 लीटर पंचामृत, पंचगव्य, विभिन्न फलों के रसों से एवं देश के विभिन्न प्रांतों के पावन तथा पवित्र तीर्थों के जल से श्री नृसिंह भगवान का अभिषेक कर, नए वस्त्र आभूषणों के साथ विभिन्न प्रकार के पुष्पों से भगवान नरसिंह देव एवं हनुमान जी महाराज का श्रृंगार कर 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया | महामंडलेश्वर हाथौज धाम बालमुकुंद आचार्य महाराज ने नृसिंह भगवान दर्शन कर कहा कि जब जब कलियुग में धर्म का नाश होगा तब भगवान पापियों का नाश कर धर्म की स्थापना करेंगे | गुब्बारे और बांदरवाल से सजाए गए मंदिर में इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों के संत महात्मा, अयोध्या से पधारे संत महात्मा, जयपुर वैष्णव मंडल के संत महात्मा राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्रों के विशिष्ठ अतिथि एवं त्रिवेणी धाम के रामरिछपाल दास जी महाराज की विशेष उपस्थिति रही | यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम भी साथ-साथ चलता रहा | नृसिंह पीठाधीश्वर महंत अवधेश दासमहाराज ने बताया कि सभी संत महात्माओं का मंदिर की परंपरानुसार यथोचित सम्मान किया गया | संध्या को लवाजमा, बैंड बाजे की धुनों में आतिशबाजी एवं भक्तों के जयकारों के मध्य नृसिंह भगवान खम्भ फाड़ प्रकट होगें तथा अपनी लीला का प्रदर्शन करेंगे। शाम को मंदिर में 1100 दीपकों से श्रद्धालु महाआरती करेंगे |महाआरती उपरांत त्रिवेणी धाम सतसंग मंडल एवं विभिन्न महिला मंडलों द्वारा मधुर स्वर लहरियों में बधाई गान एवं नाम संकीर्तन भगवान के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा | नृसिंह भगवान विद्युत रोशनी से आलोकित मार्ग पर बड़ी संख्या में उपस्थित निवासियों, भक्तजनों एवं छोटे बालकों को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण करेंगे, मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की आरती उतार पुष्प वृष्टि एवं ठण्डे पेय की मनुहार कर स्वागत किया जाएगा |
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र