श्री मान कलेक्टर महोदय भिंड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं एसडीएम लहार विजय यादव मार्गदर्शन में जिले में अबैध कार्यो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नायब तहसीलदार देवेंद्र तोमर एवं जगन कुशवाहा जिला भिंड से अपने निर्वाचन संबंधी कार्यों को निपटाकर दोपहर पश्चात लहार को लौट रहे थे तभी ग्राम मैहदा के पास रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते पर से जा रहे थे जब नयाब तहसीलदार के द्वारा उक्त ट्रैक्टरों को रोक कर जांच पड़ताल की गई तो पाया गया उनके पास में रेत को ले जाने संबंधी कोई भी रॉयल्टी नहीं थी जैसे ही नयाब तहसीलदार श्री तोमर ने ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाया ट्रैक्टर चालक चाबी निकालकर ट्रैक्टरों से फरार हो गई उसके पश्चात नायब तहसीलदार ने अपने साथ उपस्थित ड्राइवर से ट्रैक्टर ट्राली को चालू करवाया इसी बीच में एक ट्रैक्टर को अवैध रेट परिवहन करता ड्राइवर से छुड़ाकर ले गए इसी बीच एसडीएम श्री यादव के द्वारा उक्त घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी रौन श्री शक्ति यादव को दी गई जिन्होंने तत्काल थाने से पुलिस बल को रवाना किया एवं बल के सहयोग से नयाब तहसीलदार ट्रैक्टर को थाने लेकर पहुंचे दोनों ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं थी नायब तहसीलदार श्री देवेंद्र तोमर के द्वारा ट्रैक्टर को ले जाकर थाने में रखा गया एवं विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए सुपुर्दगी थाने को दी गई है
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि 4 जून के बाद में अवैध उत्खनन, परिवहन ,ओवरलोड बिना अनुमति के संचालित बजरी गिट्टी के डंपरों पर कार्रवाई होंगी ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र