परासिया उमरेठ/ परासिया तहसील कार्यालय में एक पटवारी पावती बनवाने के नाम पर ₹7000 की रिश्वत मांग रहा था जिसे आज लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
पता चला है कि आवेदक न्यूटन निवासी गुलफाम अंसारी को पावती बनवाना था। जिसके बदले में पटवारी कमल गढ़ेवाल ने ₹10,000 की मांग की थी।इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त शाखा में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों ₹7000 रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।
ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल