एस.पी. कटनी के नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अवैध खनिज/रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देशों के परिपालन में अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपने नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर दिनांक 31.05.2024 की दरम्यानी रात्रि में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं पवन कुशवाहा तथा कमल परस्ते सहायक माइनिंग अधिकारी कटनी के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा चाका कुठला, विजयराघवगढ़ एवम बरही थाना क्षेत्र तथा हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रोड से से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 80-90 वाहनों को चेक किया गया, जो आकस्मिक चेकिंग दौरान अवैध खनिज परिवहन एवं आवश्यकता से अधिक ओवरलोड 06 हाईवे ट्रक वाहन पकड़े गए, जिसमें से चार गाड़ियों में रेत, 01 वाहन में गिट्टी, 01 वाहन बॉक्साइट पर कार्यवाही की गई है। मौके पर जप्ती कार्यवाही कर 02 हाइवा ट्रक को थाना विजयराघवगढ़, 03 हाइवा ट्रक को थाना बरही एवम 01 हाइवा ट्रक को थाना कुठला में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवं श्री माइनिंग निरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा कुठला-जुहला क्षेत्र एवं बड़वारा क्षेत्र के हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रोड से से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 45-50 वाहनों को चेक किया गया, जो आकस्मिक चेकिंग दौरान 03 डम्फर वाहन में क्षमता से अत्यधिक अधिक ओव्हरलोड रेत होना पाया जाने से मौके पर जप्ती कार्यवाही कर 02 वाहनों को थाना कुठला में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है एवं 01 वाहन थाना बड़वारा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में ओवरलोड एवं अवैध खनिज का परिवहन करना पाए जाने पर 09 ट्रक हाईवे वाहनों को जप्त जप्त कर सख्त कार्रवाई की गई है।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान