किराया मांगने के नाम पर समिति अध्यक्ष व उनके साथियों ने दुकानदार से की गुंडागर्दी, दी धमकी
दराज से रुपए निकालने के भी आरोप, अन्नू गोयनका सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत पहुंची कोतवाली
कटनी। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक से एमजीएम अस्पताल जाने वाले मार्ग पर संचालित श्री नारायण संस्कृत विद्यालय समिति के अध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगों पर गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए शिकायत कोतवाली में की गई है। करीमुद्दीन पिता नसीमुद्दीन और आदर्श पुरवार पिता अशोक पुरवार द्वारा शिकायती आवेदन कोतवाली में दिया गया है। अवेदकगणों ने पुलिस को बताया की नारायण संस्कृत विद्यालय से दुकान किराए कर लेकर वह मेन्स वेयर और गिफ्ट सेंटर चलाते हैं। अब समिति अध्यक्ष अन्नू गोयनका और उनके सहयोगियों द्वारा किराया मांगने के नाम पर गुंडागर्दी की जाने लगी है। शिकायतकर्ताओं ने बताया की अनावेदक अन्नू गोयनका आधा दर्जन लोगों के साथ दुकान पहुंचे और गाली गुप्तार करने लगे। इसी बीच समिति अध्यक्ष यानी अन्नू गोयनका के साथ मौजूद एक युवक ने दुकान में घुसकर बिक्री के रुपए भी निकाल लिए और दुकानदारों को धमकियां भी दी गईं। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों की गुंडागर्दी और धमकी से परेशान होकर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली की राह पकड़ा और पुलिस को शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान